Site icon Amazing News

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का 23 सितंबर को वाराणसी दौरा, क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का 23 सितंबर को वाराणसी दौरा, क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला 

Narendra Modi is coming Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वो काशी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम समेत करोड़ों की सौगात देंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 1.30 बजे वाराणसी में स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. ये क्रिकेट स्टेडियम बेहद खास होगा और काशी नगरी में बनने वाला ये स्टेडियम भगवान शिव और उनसे जुड़ी चीज़ों की थीम पर आधारित होगा.

प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नीव रखेंगे. इसके बाद करीब 3.15 मिनट पर प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंट पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे.

इस दौरान पीएम मोदी यूपी में बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालयों को भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी  इनमें वाराणसी का गंजारी (राजातालाब) में बनने वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बेहद खास है. ये स्टेडियम करीब 325 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. पीएम मोदी इसकी नीव रखेंगे, जिसमें काशी की संस्कृति और भगवान शिव की झलक देखने को मिलेगी. इस स्टेडियम के लिए पहले से ही भूमि आवंटित कर दी गई है. ये स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा और इसमें 40,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. modi ji power 

Exit mobile version